Trending Now




बीकानेर,आज सुबह से ही शीतला माता के मंदिरों में शीतलाष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।शीतला माता के मंदिरो मैं सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त शीतला माता को जल से नहला कर उन्हे प्रसाद का भोग लगा रहे है । भक्त माता को राब, छाछ, बेसन मोगर परांठे, केर भे व सांगरी, ग्वारपाठा की सब्जी की सब्जी का भोग लगा रहे हैं।माता को नमक,झाड़ू चढ़ाकर बच्चो की स्वास्थ्य की कामना कर रहे है। बड़ी संख्या में लोग ठंडे पानी से माता की प्रतिमा को स्नान करवाएगें। शीतला माता के मंदिर में आज भव्य मेला है। वही घरों में पानी की मटकी ऊपर शीतला माता की तस्वीर बनाकर विधिवत पूजन सामग्री से पूजन कर मां की स्तुति की गई कई स्थानों में पर मां शीतला की सवारी दर्द का पूजन भी किया गया वहीं खाए जाएगें। ऐसे कहा जाता है कि शीतलाष्टमी बनाने वाले परिवारों में गुरुवार को सेट किए हुए ठंडे भोजन को ही प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया। पौराणिक मान्यता के अनुसार आज के दिन चूल्हा नहीं जलाया जाता है और ठंडा ही खाया जाता है।

Author