
बीकानेर,आज ग्राम पंचायत राववाला मे ग्राम वासी डॉ राजा रामजी भादू,माला रामजी सेठ गोपालजी,राकेश ,बखुखा मदन करनेल मिस्त्री,रामनिवास ,सदाम खान,इंद्राज जी,जगदीश जी टेलर, द्वारा भिन्न भिन्न जगह पर चूगा पात्र स्थापित किये गए और राववाला गांव के आमजन को इसके लिए जागरूक किया.
टीम के मदन राववाला ने बताया की यह प्रेरणा हमें बीकानेर द्वारा प्राप्त हुईं उन्होंने बताया की गांव वासियों द्वारा जीव दया,दाना पानी एवम पक्षी आवास अभियान शरू किया गया हैं ताकि गर्मी मे बेज़ुबान जीवो को अपने बच्चों सहित सुरक्षित रहने व पेट भरने के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े और अब इसे हम हमारे आस पास के समस्त गांवो मे लगवाने की मूहिम प्रारम्भ करेंगे
सभी ग्राम वासियों ने इस मुहीम की सराहना की और सहयोग करने का आशवाशन दिया…