बीकानेर,नोखा बीकानेर,देसलसर गांव का ग्रामीण किसान अपनी मांगे मनवाने के लिए चढ़ा नोखा में पानी की टंकी पर।अपने ग्राम के तहसीलदार द्वारा कोर्ट के आदेश के बावजूद खेत का सीमा ज्ञान नहीं करवाए जाने से गुस्साए हेतराम विश्नोई नोखा की पानी टंकी पर चढ़ गया।जिसे उतरवाने के लिए पूरा प्रशासन, तहसीलदार,नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद आदि मौके पर पहुंचे हुए हैंनोखा में प्रशासन की मनमर्जी से परेशान होकर एक बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़ गया। देसलसर गांव निवासी हेतराम बिश्नोई उपखंड न्यायालय द्वारा जारी किए आदेश की पालना नहीं करने का आरोप लगा रहा है। उन्होंने बताया कि खेत की पत्थर गढ़ी और तारबंदी का आदेश करने के बाद भी तहसीलदार मनमानी कर रहे हैं।
पीड़ित द्वारा टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, मौके पर नोखा थाना अधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एएसआई राजूराम, सौभाग्यसिंह, शंभुसिंह सहित जाप्ता मौके पर मौजूद है।