Trending Now




बीकानेर। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा प्राय: विवादों में रहते ही है कोरोना काल में कभी फोटो शूट को लेकर तो कभी दुकानदार को थप्पड़ मारने को लेकर विवाद होते रहते है। अब एक ओर मामला सामने आया है जिसमें दो भाईयोंके झगड़े में पीडित करने का । जानकारी के अनुसार रानी बाजार क्षेत्र में एक विवादास्पद मकान के मामले में कोटगेटपुलिस पर परेशान करने एवं परिवार को बेदखल कर मकान पर ताला जडऩे का आरोप लगा है। ुपलिस के ऐसे व्यवहारके खिलाफ पीडि़त पक्ष ने शुक्रवार देर रात को पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कीसूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर वहां से हटाया। पीडि़त सूरजमलधोबी ने बताया कि रानीबाजार में धानुका भवन के सामने पुश्तैनी मकान है इसका रजिस्टर्ड बयनामा उसके पास है।उसका भाई बाबूलाल और परिवार को लोग मकान को लेकर रंजिश रखते है। उक्त लोग मकान हड़पना चाहते है शुक्रवार बाबूलाल थाना पुलिस को लेकर घर में जबरन घुस आए। पीडि़त ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने परिवार के सदस्यों से धक्का मुक्की की और सामान बाहर फेंक दिया। पीडि़त का आरोप है कि कोटगेट सीआई मनोज माचरा, एएसआई चेतदान कांस्टिेबल दुर्गा व अनेक पुलिसकर्मियों ने दुव्र्यवहार किया। पीडि़त ने बताया कि पुलिस थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Author