Trending Now




बीकानेर,प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आया है। बीकानेर सहित आसपास के जिलों में बीती रात से ही मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। बीकानेर जिले में बीती रात से ही अधिकतर इलाकों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी से फसलों को काफी फायदा भी हो रहा है। इधर मौसम विभाग ने भी 3 दिनों तक जिले में बारिश होने की चेतावनी दे रखी है। ऐसे में किसानों का मानना है कि यदि यह बूंदाबांदी आगामी कुछ घंटों तक लगातार जारी रहेगी या फिर आगामी 3 दिनों में तेज बारिश का दौर रहा तो निश्चित रूप से इस बार बंपर पैदावारी होगी। किसानों का कहना है कि वैसे तो यह मावठ सभी फसलों के लिए वरदान साबित होगी लेकिन इस मावठ से सबसे अधिक फायदा चना और सरसों की फसल में होगा। ऐसे में बीती रात हो रही बूंदाबांदी से फसलों में नई जान पैदा हो चुकी है, फिर भी किसानों का कहना है कि यह बूंदाबांदी कुछ घंटे अनवरत जारी रहे तो फसलों को काफी फायदा होगा। ऐसे में अब किसान तेज बारिश या कुछ घंटे लगातार रिमझिम बूंदाबांदी की उम्मीद कर रहे हैं।

Author