









बीकानेर,धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसाइटी की ओर से दिनांक,3,से 6,तक बीकानेर की हरासर हवेली कीर्ति स्तंभ पर एक इंटरनेशनल आर्ट कैंप में बनी कृतियों की प्रदर्शनी का आज समापन समारोह बीकानेर और कोरिया के इस आयोजन में बीकानेर और कोरिया के लगभग 27 कलाकारो ने भाग लिया जिसमें साउथ कोरिया के कलाकार और अपनी कला को प्रदर्शित किया। इस आयोजन की कड़ी में दो दिनों से कलाकारों के कृतियों को सुदर्शन आर्ट गैलरी बीकानेर मैं प्रदर्शनी के रूप में रखा गया जिसका आज समापन था।
डोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसाइटी के समन्वयक डॉक्टर रजनीश हाशमी बताया कि भारत और कोरिया के कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि केबरूप।में आज (स्पीक मेंके) राजस्थान के कॉर्डिनेटर दामोदर तवर ने राजस्थान के नाम चिन कलाकार विद्यासागर उपाध्याय की पेंटिंग उतारकर सांय 5बजे 4किया ।
समापन के अवसर पर संगीतकार दामोदर तंवर ने बताया कि यह आयोजन दो देशों की विचारधारा ओर प्रेम भावनाओं को केनवास पर उतरा गया हे ,जिसका असर दोनों देशों की संस्कृति पर होगा ।यह सुंदर प्रयास बीकानेर के कलाकारों लिए कोरिया के रास्ते खोलेगा ।
आज सम्पन्न के अवसर पर बीकानेर के कलाकार डॉ मोना सरदार डूडी ,योगेन्द्र पुरोहित ,कमल किशोर जोशी , प्रो,सुनील दत रंगा,सौरभ शर्मा मौजूद थे । डॉ मोना सरदार डूडी ने बताया को धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसाइटी के बेनर तले बनी इन सभी कृतियों को जयपुर ओर कोरिया में प्रदर्शित किया जाएगा आगामी दिनो में ।
