Trending Now







बीकानेर,केंद्रीय कारागृह के बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की एक दिवसीय प्रदर्शनी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में लगाई जाएगी। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान बंदियों द्वारा बनाई गई दरियां, कपड़े, कुर्ते, पेंटिंग, केनवास पेंटिंग, फिनायल सहित विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित और विक्रय के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कारागृह द्वारा राजस्थान कारागृह विभाग के महानिदेशक गोविंद गुप्ता के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश,जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। उत्पादों का विक्रय भी बंदियों द्वारा किया जाएगा।

Author