Trending Now




बीकानेर,लूणकरणसर थाने में नाबालिग और उसके साथी युवक से पुलिस की बबर्रता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर विधायक लूणकरणसर सुमित गोदारा ने कड़ी निंदा करते हुए कहा थाने में युवकों के साथ हुई बर्बरता के आरोपी थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों को तुरंत निलम्बित किया जाना चाहिए। विधायक ने तल्ख लहजे में कहा कि लूणकरणसर में पुलिस की ज्यादत्ती बढ़ती जा रही है। अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम पुलिस निर्दोषों पर कहर बरपा रही है। पुलिस की शह पर लूणकरणसर इलाके में जगह जगह अवैध शराब बिक रही है। नशे के सप्लायरों ने लूणकरणसर को अपना गढ़ बना लिया है। नशाखोरी से क्षेत्र की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस शराब माफियाओं और नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने बजाय उनकी शिकायतें करने वालों पर कहर बरपा रही है। विधायक गोदारा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पुलिस ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो लूणकरणसर की जनता पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतर जायेगी। इधर लूणकरणसर जागरूक युवा संघर्ष समिति ने भी पुलिस की बबर्रता से जुड़ी घटना को लेकर धरना प्रदशर्न की चेतावनी दी है। समिति के भागीरथ चौधरी और मनोज कुमार ने कहा कि अगर नाबालिग और उसके साथी युवक के साथ हुई बबर्रता की दोषी एसआई सुमन पडि़हार और पुलिस कर्मियों को निलम्बित नहीं किया गया तो थाने का घेराव किया जायेगा। समिति ने इस मामले को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग को भी ज्ञापन भेजा है । जानकारी में रहे कि चक ३०१ फूलदेसर निवासी नाबालिग विष्णु और उसके दोस्त अनिल रोझ ने गत दिनों अपने गांव के शराब ठेके पर देर रात बिक रही अवैध शराब के मामले को लेकर थाना पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही के बजाय विष्णु और अनिल रोझ को जबरन उठा ले गई और दोनों के साथ थाने में अमानवीय तरीके से मारपीट कर उनकी चमड़ी उधेड़ दी।

Author