बीकानेर जिले की ग्राम पंचायत खारड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।संस्था प्रधान ओम प्रकाश सारस्वत ने बताया कि कला संकाय कक्षा 12 में कुल 45 बच्चे अध्यन कर रहे हैं जिसमे से 28 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं जिनमे देवीलाल शर्मा ने 83.30 अंको के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मनमोहन सारस्वत ने 82.60 अंको के साथ दूसरा और भजनलाल सारस्वत ने 79.20 अंको के साथ कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है
कक्षा दस का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है
कक्षा दस में 84.33 अंको के साथ मुकेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
दूसरे स्थान पर प्रियंका गोदारा 69.83 अंक प्राप्त किए
तीसरे स्थान पर 69.33 अंको के साथ माया सारस्वत रही
कक्षा दस में कुल 37 बच्चो ने परीक्षा दी जिनमे सात बच्चो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 24 बच्चो ने द्वितीय और छह बच्चो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
परीक्षा फल की जानकारी देते हुए शाला के सहप्राचार्य ओम प्रकाश सारस्वत में बताया कि सत्र प्रारंभ से ही सभी शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षाओं की चिंता करते हुए सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत एवम नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया
कक्षाओ में नियमित अध्यापन कराया गया साथ ही गृह कार्य रिवीजन आदि के कारण छात्रों ने बेहतरीन प्रणाम लाया है
बच्चो ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए गुरुजनों ,माता पिता के साथ कड़ी मेहनत को श्रेय दिया है
ग्रामीणों ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारड़ा के समस्त शाला परिवार को धन्यवाद दिया है