 
                









बीकानेर, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा मेहसाणा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ दूधसागर नेशनल अमूल के खारा अवशीतन केंद्र पर शुक्रवार को जन्म जयंती समारोह एवं सहकारिता संवाद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दूध उत्पादक, युवा एवं सहकारी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई। वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत में सहकारिता की भावना को सामाजिक-आर्थिक एकता का सबसे सशक्त माध्यम बनाया।
इस दौरान अंतर्गत ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इसमें जिले के गाँवों से दुग्ध उत्पादकों, और युवाओं ने भाग लिया। आयोजन के माध्यम से सरदार पटेल के ‘एकता और सहकार’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण और गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के सहकारी क्षेत्र में एक नया अध्याय आरंभ हुआ है। इसी प्रेरणा से राष्ट्रीय स्तर पर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य देशभर के दुग्ध उत्पादकों को सहकारी समिति के माध्यम से सहकारी ढाँचे से जोड़ना है, जिससे दुग्ध उत्पादकों को दूध संग्रहण से लेकर वितरण तक एक मजबूत, पारदर्शी और सहकारी प्रणाली का लाभ मिल सके।
वर्तमान में फेडरेशन भारत के 20 राज्यों में कार्य कर रहा है। जहाँ यह दुग्ध उत्पादकों को संगठित सहकारी ढाँचे से जोड़ने, ग्राम स्तर पर दुग्ध सहकारी समितियों के गठन को प्रोत्साहित करने और किसानों को आधुनिक डेयरी सेवाओं से लाभान्वित करने की दिशा में कार्यरत है।
कार्यक्रम तहत दूध उत्पादकों ने यह तय किया कि उनके गाँवों में ग्राम दूध सहकारी समिति का गठन किया जाए और उन्हें फेडरेशन से संबद्ध किया जाए तो उन्हें अमूल से जुड़े दूध उत्पादको के तरह उन्हे अनेक लाभ प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर मेहसाणा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ दूधसागर नेशनल अमूल के ग्रुप हेड सुनील चोपड़ा, अवशीतन केंद्र प्रभारी सुरेश सहकारी सेवा प्रभारी जिगर आदि उपस्थित रहे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        