बीकानेर,सेवा सम्मान व कृष्ण जन्मोत्सव पर “मुख्य आतिथ्य समाजसेवी “अध्यक्षता विजय कुमार कोचर विशिष्ट आतिथ्य समाजसेवी भूरमल सोनी मुकेश जोशी व महैन्द्र जोशी चन्द्र प्रकाश करनाणी का ललित झंवर व दीपक माहेश्वरी का संयुक्त रुप से रहा”*
———–
“मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं बाबा रामदेव मन्दिर सुथारान पंचायत भवन चोंखुटी मोहल्ला द्वारा सदग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के सानिध्य में “बाबा रामदेव मन्दिर सुथारान पंचायत भवन चोंखुटी” मे आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के चतुर्थ दिवस की कथा वाचन करते हुए बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज द्वारा आज चतुर्थ दिन की भागवत कथा वाचन करते हुवे गजेंद्र मोक्ष,समुन्द्र मंथन देवासुर संग्राम, वामन अवतार,राजा अम्बरीष की कथा,भगवान राम का जन्म हुआ। तत्पश्चात सेंकडो श्रद्धालुओं ने बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज की भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया। उपरोक्त कृष्णा महोत्सव में संपूर्ण बाबा रामदेव मंदिर सुथार पंचायत भवन हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। उपरोक्त अवसर पर “सजीव झांकी द्वारा वासुदेव रुप मे हरिकिशन नागल भगवान कृष्ण रुप मे बालक शोर्य का कृष्ण झांकी मे प्राकट्य हुआ”।बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज ने कहा कि जब जब अधर्म का बोलबाला व भक्तों की भक्तिऔर निर्बलों के जीवन में कष्ट और विघ्न आते हैं,,तब तब भगवान किसी ना किसी रूप में भक्तों के कल्याण व धर्म की पुनर्स्थापना हेतु भगवान का अवतार होता हैं। राक्षस व आसुरीवर्ति का अंत हैतु भगवान के अवतार होते रहते है।कथा मे बाल गोपाल कृष्ण राधे झांकी का रुप धरे बाल ग्वाल झांकी बनी झांकियो से गोकुल वृन्दावन सा महसूस करवा रहे थे।हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्दघोष से गुंजायमान हो उठा। “कथा पुर्व मे भागवत पुजन तिलक मनीराम स्वामी ममोलदेवी स्वामी, राजकुमार बधवा धर्मपत्नी तरुणा बधवा द्वारा सप्तनिक द्वारा करवाया गया”।भागवत कथा में सेवा श्रम हेतु देेवकिशन गैपाल, हरिकिशन नागल,
ओओमप्रकाश कुलरिया,नितेश आसदेव,पत्रकार हैमन्त देराश्री व नृपेन हर्ष व गुनगुन सुथारआदि व्यवस्था संभाल रहे हैं। “आज कृष्ण जन्म पर पिछली पुर्णाहुत हुई ‘भागवत कथाओं के विशिष्ट सेवाभावियों व कृष्ण रुक्मिणी व राधा बनी झांकियो को आगन्तुक अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। उपरोक्त कृष्ण जन्मोत्सव व सेवा सन्मान कार्यक्रम वंदे मातरम टीम का भव्य अभिनंदन भागवत कथा सप्ताह में किया गया आज कृष्ण जन्मोत्सव पर मुख्य आतिथ्य वन्देमातरम मंच के समाजसेवी विजय कुमार कोचर व मुकेश जोशी महैन्द्र जोशी का रहा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भूरमल सोनी चंद्र प्रकाश करनानी ललित झंवर श्याम सुंदर भोजक एवं दीपक माहेश्वरी रहे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी वंदे मातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर का रहा का रहा। कथा में भूरमल सोनी का साफा शॉल एवं कृष्ण नाम का पटका उड़ाकर समाज सेवा हेतु अभिनंदन किया गया एवं समस्त वंदे मातरम मंच टीम के समस्त पदाधिकारियों का स्वागत भी साफा सोल पटका उड़ा कर सम्मान किया गया