Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं शिक्षाविद विमलादेवी आचार्य परिवार के संयोजन”शीतला गेट स्थित आचार्य पैलेस भवन”में समाजसेवी राधेश्याम आचार्य की स्मृति मे आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के चतुर्थ दिवस की कथा वाचन करते हुए बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज द्वारा आज चतुर्थ दिन की भागवत कथा वाचन करते हुवे चतुर्थ दिवस गजेंद्र मोक्ष,समुन्द्र मंथन देवासुर संग्राम, वामन अवतार,राजा अम्बरीष की कथा,भगवान राम जन्म कथा प्रसंग के पश्चात सेंकडो श्रद्धालुओं ने भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया। “उपरोक्त अवसर पर सजीव झांकी सहित राधेश्याम आचार्य पैलेस में भगवान कृष्ण का प्राकट्य हुआ”।। बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज ने कहा कि जब जब भक्ति और भक्तों व साधकों व निर्बल के जीवन में कष्ट और विघ्न आते हैं,,तब तब भगवान किसी ना किसी रूप में भक्तों के कल्याण व राक्षस व आसुरीवृति के अ़ंत विनाश हेतु परमात्मा का अवतार होता हैं।।कथा मे बाल कृष्ण राधे का रुप धरे बालक बालिकाओं ने रंग बिरंगी मालाओं से सजे कथा भवन पंडाल मे झांकी बने हुए भागवत पंडाल को वृन्दावन जेसा महसूस करवा रहे थे।साथ ही साथ “हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्दघोषों से कथा स्थल गुंजायमान हो उठा।कथा से पुर्व भागवत पुजन तिलक मनोज कुमार आचार्य रश्मि आचार्य द्वारा सप्तनिक पं दीनदयाल द्वारा करवाया गया। भागवत कथा में सेवाश्रम हेतु दुर्गा दास, गोकुल प्रसाद, मनोज कुमार आचार्य, नितेश सौरव, देेवकिशन गैपाल,हरिकिशन नागल,ओमप्रकाश कुलरिया, नितेश आसदेव,नंदनंदिनी पुरोहित,युवा पत्रकार हैमन्त देराश्री व नृपेन हर्ष व्यवस्था का कार्य प्रभार संभाल रहे हैं।

Author