Trending Now

 

बीकानेर,बीकानेर में आज सर्व हिन्दू समाज व विश्व हिन्दू परिषद की और से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया। अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहाकि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के संबंध में आपत्तिजनक,असत्य और अपमानजनक बयान दिया गया है। यह बयान न केवल राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का अपमान है, बल्कि संपूर्ण हिन्दू समाज और देशभक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाला है। महाराणा सांगा का जीवन त्याग, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित था। इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी कतई सहन नहीं की जा सकती है। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने सहित देशद्रोह के तहत कार्रवाई की मांग रखी है।

Author