Trending Now












Jaipur: बीते 1 सप्ताह से कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के बाद एक बार फिर से प्रदेश में सर्दी (Rajasthan Weather Update) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजस्थान में बीते दिन सक्रिय हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance in Rajasthan) के चलते दिनभर चली ठंडी हवाओं इसके साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में 8 से 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. बीती रात डबोक में सबसे ज्यादा करीब 11 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

 

कुछ दिन की राहत के बाद फिर से प्रदेशवासियों को सताने लगी सर्दी

बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में लुढ़का रात का तापमान

करीब सभी जिलों में रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज

डबोक में करीब 11 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट की गई दर्ज

एक बार फिर से अधिकतर जिलों में रात का तापमान पहुंचा 10 डिग्री से नीचे

करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 50 डिग्री से नीचे

आज भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

 

राजस्थान (Weather, Rajasthan) में सक्रिय हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन जहां दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, रात के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान एक बार फिर से प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौड़गढ़, डबोक, श्रीगंगानगर, फतेहपुर और करौली में रात का तापमान 6 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

 

प्रदेश में बीती रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज

करीब 4 से 5 डिग्री तक की रात रात का तापमान

आधा दर्जन जिलों में करीब 10 डिग्री तक गिरा का तापमान

अजमेर 7.8 डिग्री, भीलवाड़ा 5.1 डिग्री

अलवर 9.8 डिग्री, जयपुर 9.5 डिग्री, पिलानी 7.1 डिग्री

सीकर 4.5 डिग्री, कोटा 10.9 डिग्री, बूंदी 7.8 डिग्री

चित्तौड़गढ़ 5.8 डिग्री, डबोक 5.8 डिग्री, बाड़मेर 11.2 डिग्री

जैसलमेर 10 डिग्री, जोधपुर 8.9 डिग्री, फलोदी 11.2 डिग्री

बीकानेर 9 डिग्री, चूरू 5.3 डिग्री, श्रीगंगानगर 5डिग्री

धौलपुर 10.5 डिग्री, नागौर 6.5 डिग्री, सिरोही 9डिग्री

फतेहपुर 5.8 डिग्री, करौली में 5.1डिग्री रहा रात का पारा

 

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 48 घंटों तक और बना रहने की संभावना है. इस दौरान जहां प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, रात के तापमान में भी करीब 3 डिग्री तक और गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने 4 फरवरी को अलवर, भरतपुर, धौलपुर समेत आसपास के क्षेत्र में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी (Rain in Rajasthan) हो सकती है. 5 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनूं जिले में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

Author