Trending Now




बीकानेर,भीषण गर्मी का असर दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रहा। रात में पारा 30 डिग्री के पार चला गया। दरअसल, 23 तारीख से पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है।

इस वजह से मंगलवार से धूप की तपिश कम होने लगेगी, लेकिन सोमवार को धूप उन्हें लू की मार से रूबरू कराएगी। पारा 44.6 डिग्री रहने के कारण गर्म हवा के झोंकों का सामना करना पड़ा, लेकिन रविवार की तुलना में पारा एक डिग्री कम हुआ है।

मंगलवार को पारा 43 डिग्री के करीब आने की संभावना है। यानी मंगलवार को लू का सामना नहीं करना पड़ेगा और बुधवार से झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। तापमान 40 डिग्री से नीचे गिरने की उम्मीद है। ऐसे में नाैतापा में लू और लू से राहत के संकेत मिल रहे हैं. शाम को उमस पूरी तरह से गायब हो गई क्योंकि आद्रता 12 फीसदी रही। न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Author