Trending Now




बीकानेर,कई जगहों पर हुई अधिक बारिश का असर सब्जियों के दामों पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले 15 दिनों की बात करें, तो सब्जियों के दामों में करीब 20 से 25 फीसदी का देखने को मिला है। इसके इजाफा घराने खाने की थाली में हरी सब्जियां कम देखने को मिल रही हैं। व्यापारियों का भी कहना है कि जहां से सब्जियां आ रही हैं, वहां अत्यधिक बारिश होने की वजह से दामों में वृद्धि हुई है। यही कारण है कि ग्राहक भी पहले के मुकाबले सब्जियां कम खरीद रहा है। व्यापारियों ने बताया कि उम्मीद है कि आने वाले समय में सब्जियों के भावों में फिर से कमी देखने को मिलेगी।

गृहणी ममता राठी ने बताया कि मोहल्ले में सब्जी की रेहड़ी लाने वाले से सब्जियां खरीदते हैं। लेकिन पिछले कई दिनों सभी सब्जियों के भावों में बढ़ोतरी होने की वजह से पहले के मुकाबले कम मात्रा में सब्जियां ले रहे हैं। दामों में बढ़ोतरी होने के कारण सप्ताह में दो से तीन दिन तक घरेलू सब्जियां ही बना रहे है। जबकि हर साल सावन के महीने में हरी सब्जियां सस्ती होती थीं, लेकिन इस बार दाम ज्यादा हैं।

सब्जी विक्रेताओं के अनुसार सभी सब्जियां अलग-अलग जगहों से आती हैं। बीकानेर आने आली सब्जियों में प्याज नासिक और टमाटर बेंगलुरु और अहमदाबाद से, लौकी, शिमला मिर्च अहमदाबाद से

सब्जी विक्रेता संजय रूपेला ने बताया कि सब्जियों के दामों में 15 दिनों में ही 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी हो गई हैं। भिंडी और लौकी के दाम एक सप्ताह पहले जहां 40 से 45 रुपए प्रति किलो थे, वह बढ़कर 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक हो गए। रूपेला ने बताया कि जहां से सब्जियां आ रही हैं वहां अत्यधिक बारिश होने की वजह से माल खराब हो गया। इस वजह से अगले 10 से 15 दिनों में सब्जियों के भावों में ओर बढ़ोतरी होगी। इसके बाद इसके दामों में कमी आनी शुरू होगी। व भिंडी पीलीबंगा से आती है

 

Author