बीकानेर,शिक्षा मंत्री के गृह जिले में आज दो अलग-अलग गांवों में सरकारी विद्यालयों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने विद्यालय के आगे तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। जिसमें नोखा ब्लॉक के उड़सर गांव में व जामसर के कालासर गांव में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया।
जामसर के कालासर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तालाबंदी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में 600 बच्चों का नामांकन है लेकिन यहां पर 23 में से 11 अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि जब तक शिक्षा विभाग रिक्त पड़े अध्यापकों के पद नहीं भरेंगे तब तक विद्यालय के तालाबंदी जारी रखेंगे। इसके साथ ही नोखा के उड़सर गांव में भी 23 पदों में से 16 पद खाली होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में मात्र 7 अध्यापकों के होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में विद्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की।