Trending Now












बीकानेर,जिला पुलिस के सबसे हाई प्रोफाइल कोटगेट थाने पर लगा राजनैतिक हस्तक्षेप का ग्रहण खत्म होने के साथ ही सीआई प्रदीप सिंह चारण ने रविवार की देर शाम विधिवत रूप से थाने का कार्यभार ग्रहण कर लिया । हालांकि इस थाने में सीआई प्रदीप सिंह की नियुक्ति करीब दो माह पहले ही चुकी थी,लेकिन किन्ही अपिहार्य कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं किया । इस बीच गत १३ अगस्त को कोटगेट थाना सीआई रहे मनोज माचरा भी रिलिव होकर नागौर के कुचामन सिटी थाने में तैनात हो गये। लेकिन नये थाना प्रभारी के रूप मेें सीआई प्रदीप सिंह ने द्वारा कार्यभार नहीं संभालने के कारण यह थाना १७ दिन तक बिना थानेदार रहा तो पुलिस हल्कों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई । लेकिन रविवार की शाम उनके थाना प्रभारी का पद ग्रहण करने के साथ ही चर्चाओं को विराम लग गया। वैसे यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते इस थाने में पदस्थापन अटकता रहा है । जानकारी में रहे कि प्रदेश कांग्रेस की सत्ता आने के बाद इस हाईप्रोफाइल थाने में सीआई धरम पूनिया की सिंगल ऑर्डर पर पोस्टिंग हुई थी। जो करीब चार साल थाना प्रभारी रहे । इसके बाद सीआई धरम पूनिया का उप अधीक्षक पद पर पदौन्नति हो गई । उप अधीक्षक बने धरम पूनिया के कोटगेट थाने से रिलिव होने के बाद इस थाने में नियुक्ति के लिये सीआई स्तर के अधिकारियों का नाम भी आए और करीब पचास दिन बाद सीआई मनोज माचरा की थाने में तैनाती हुई। जो करीब दो साल कोटगेट थाना प्रभारी रहे और दो माह पहले उनका तबादला भी बीकानेर से अजमेर रैंज में हो गया। इसके बाद कोटगेट में नये प्रभारी की तैनाती के लिये कई पुलिस निरीक्षकों में मैराथन शुरू हो गई। इस बीच खबर सामने आई कि नया शहर सीआई गोविन्द सिंह चारण को कोटगेट थाने का जिम्मा सौंपा जायेगा लेकिन जिला पुलिस मुख्यालय से जारी हुई तबादलों की सूचि में ट्रेफिक थाना प्रभारी रहे प्रदीप सिंह चारण की कोटगेट थाने में नियुक्ति कर दी गई। जो तबादला लिस्ट जारी होने के अगले दिन ट्रेफिक थाने से रिलिव तो हो गये लेकिन कोटगेट में जिम्मा नहीं संभाला। ऐसे में जिला पुलिस का यह हाईप्रोफाइल थाना एक फिर सुर्खियों मे आ गया। थाने मे नियुक्ति के बावजूद कोटगेट सीआई प्रदीप सिंह चारण द्वारा कार्यभार नहीं संभालने का यह एपिसोड़ करीब दो माह तक चला,आखिरकार रविवार की शाम तमाम तरह चर्चाओं को विराम देते हुए सीआई प्रदीप सिंह चारण ने कोटगेट थाने का जिम्मा संभाल लिया।
-अपराध नियंत्रण के लिये उठाये जायेगें प्रभारी कदम-सीआई कोटगेट
रविवार को कोटगेट थाना प्रभारी का जिम्मा संभालने के बाद सीआई प्रदीप ङ्क्षसह चारण ने कहा कि थाना इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिये प्रभावी कदम उठाये जायेगें। जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से मादक पदार्थो और हथियार तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये गये आपॅरेशन वज्र और ऑपरेशन प्रहार के तहत इलाके में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। सीआई प्रदीप सिंह ने कहा कि कोटगेट थाना इलाका मेरे लिये नया नहीं है,इस थाने में उप निरीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुका हूं । थाना इलाके में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे इसके लिये जनता के साथ समन्वय कायम किया जायेगा। त्यौहारी सीजन में इलाके के बाजारों और प्रमुख मार्गो पर भीड़ पर नियंत्रण के लिये विशेष व्यवस्थाएं की जायेगी

Author