Trending Now












बीकानेर. पांचू. शराबी युवक एक चार वर्षीय बच्चे को उठा ले गया। पुलिस को बच्चे के अचानक गायब होने की सूचना मिली तो होश उड़ गए। दोपहर ढाई बजे की घटना और तीन बजे पुलिस को सूचना मिली। बच्चे के अपहरण करने की सूचना पर जिलेभर में पुलिस टीमें दौड़ी। आखिरकार आठ घंटे बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे एक व्यक्ति अंबेडकर सर्कल के पास स्थित निजी रेस्टोरेंट के बाहर भीख मांगने वालों का बच्चा बैठा था। करीब ढाई बजे यह व्यक्ति बच्चे को गोद उठाकर ले गया। वह वहां से नोखा जाने वाली बस में बैठ गया। काफी देर तक बच्चा नजर नहीं आने पर उसकी मां ने तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। बाद में कोटगेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार वर्षीय बच्चे के अचानक से गायब होने से हड़कंप मच गया।

झुग्गी-झोपड़ी में तलाशी, बाद में खंगाले सीसीटीवी
कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी के लोगों में आपस में विवाद होने की स्थिति में बीछवाल थाना क्षेत्र स्थिति झुग्गी-झोपडिय़ों में तलाश की। बाद में वहां भी नहीं मिलने पर वह वापस अंबेडकर सर्कल आए। यहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में सर्कल पर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के बाद एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया जो बच्चे गोद में लेकर बस की तरफ दिखाई दिया। वह बस नोखा की ओर गई थी। पुलिस ने इस मामले में देर किए गए बिना जिलेभर में बच्चे व आरोपी व्यक्ति का फुटेज पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा। आरोपी बच्चे सहित किसनासर में पकड़ा गया
कोटगेट सीआइ माचरा व कोतवाली एसएचओ नवनीतसिंह, एएसआई चेनदानसिंह, हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल महेन्द्र व भागीरथ सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के नोखा की तरफ जाने का पता चलने पर उसके पीछे लग गए। पुलिस ने जब बस चालक से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति पलाना बस स्टैंड पर उतर गया। इस पर पुलिस ने वहां लोगों से पूछताछ की। तब पता चला कि वह पांचू वाली बस में चढ़ गया। इस पर पांचू एसएचओ विकास बिश्नोई को अलर्ट किया। पुलिस ने पांचू जाने वाली बस का पीछा किया। बस चालक व परिचालक को आरोपी का फोटो दिखाया तब उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति किसनासर फांटे पर उतर गया। पांचू एसएचओ व उनकी टीम ने आरोपी को किसनासर से अपने रिश्तेदार की ढाणी से पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ कर थाने ले आए और कोटगेट एसएचओ को सूचना दे दी।
आरोपी शराबी है, पीबीएम में आया था दवा लेने

एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि आरोपी कक्कू निवासी कालूराम (५५) पुत्र फुसाराम लुहार है जो शराब का आदी है। वह सोमवार को पीबीएम में डोडा-पोस्त छोडऩे की दवा लेने गया था। वहां से आते समय अंबेडकर सर्कल से चार वर्षीय शिवा पुत्र किसननाथ को उठा ले आया। वह बच्चे किसनासर में खेतेश्वर कुएं क्षेत्र में अपने रिश्तेदार की ढाणी में ले गया। यहां वह ढाणी के बाहर लगी चारपाई पर सो गया। पुलिस जब ढाणी पहुंची तो ढाणी मालिक के होश उड़ गए। पुलिस आरोपी व बच्चे को लेकर थाने आ गई। बच्चे को चाय-बिस्किट खिलाए। आरोपी के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Author