बीकानेर,वन वे क्रॉस कर रही एक कार को रोकना होमगार्ड जवान के लिए भारी पड़ गया। कार ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय जवान को ही ऐसी टक्कर मारी कि वो कार के बोनट पर आ गया। इसके बाद भी कार को रोका नहीं बल्कि भगाता ले गया। जैसे-तैसे जवान ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। अब कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यहां डाक बंगले के पास से पिछले दिनों वन वे व्यवस्था कर दी गई। रानीबाजार की ओर जाने के लिए अब डाक बंगले के पीछे से जाना पड़ता है। एक कार चालक पीछे से जाने के बजाय सीधे रानी बाजार में घुसने का प्रयास कर रहा था। इसे रोकने के लिए होमगार्ड के जवान दिनेश कुमार कार के आगे पहुंच गया। इस दौरान ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय उसे टक्कर ही मार दी। जवान का संतुलन बिगड़ा और वो बोनट पर जा गिरा। इसके बाद भी कार रोकी नहीं बल्कि दौड़ा दी। इससे काफी दूरी तक वो बोनट पर ही रहा। सामने से आ रहे वाहनों की चपेट में आ सकता था। बड़ी मुश्किल से उसने कूदकर अपनी जान बचाई। उसे मामूली चोट भी आई। बाद में पुलिस ने रामपुरा बस्ती निवासी कार ड्राइवर सत्यनारायण कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने व नियमों को तोड़ने का मामला आईपीसी की धारा 307, 353, 332 के तहत दर्ज किया है।