बानसूर जिला अलवर के पी जी महाविद्यालय परिसर में भारत सरकार के एनसीसी महानिदेशालय द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय कंबाइन एनुअल ट्रेनिंग कैंप एवं बेसिक लीडरशिप कैंप के नौवें दिन सेना में “सेवा के अवसर एवं एस एस बी” के बारे में विशेष सत्र का आयोजन किया गया । इस विषय के उद्बोधन के मुख्य वक्ता के रूप में सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर रहे। इस लेक्चर में 600 कैडेट्स ने भाग लिया जिसमें 250 महिला कैडेट्स ने हिस्सा लिया। कैंप कमेंटकैंप कमांडेंट एवं कैंप प्रभारी द्वारा मुख्य वक्ता का साफा पहनाकर एवं कैडेट द्वारा तिलक किया गया।
कर्नल गुर्जर ने नेशनल डिफेंस एकेडमी, 10 प्लस 2 टेक्निकल एंट्री, भारतीय सैन्य अकादमी, शॉर्ट सर्विस कमिशन, एनसीसी स्पेशल एंट्री, टीजीसी एजुकेशन एंट्री द्वारा सेना में अधिकारी बनने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सेना में अधिकारी बनने के लिए यू पी एस सी की लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को एस पांच दिवसीय एस बी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। पांच दिवसीय सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए व्यक्तित्व , कम्युनिकेशन स्किल्स, टीम वर्क एवं ओ एल क्यू (ऑफीसर लाइक क्वालिटीज) जैसे विषयों की बारीकियों की जरूरत पर जोर दिया। भारतीय सेनाएं देश की सेवा करने का सबसे सुंदर विकल्प है। सच्ची लगन , कड़ी मेहनत एवं राष्ट्र सेवा का जज्बा ही भारतीय सैनिक को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ होने का गौरव दिलाती है।
महिलाओं की भागीदारी पर मौजूदा सरकार द्वारा पहल किए जाने के कदम की सराहना करते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि महिलाओं को बराबर की भागीदारी जल्दी सुनिश्चित कि जानी चाहिए। सत्र के दौरान विशेष रूचि के साथ सवाल जवाब में हिस्सा लेने वाले 5 कैडेट्स को मोटिवेशनल पुस्तकें भेंट की गई।
कैंप कमांडेंट कर्नल रामनिवास सिंह, कैंप प्रभारी लेफ्टिनेंट सुनील सिंह ,कैप्टन हरभजन सिंह, हवलदार विमल कैप्टन ,अंजू गुप्ता , श्री रोहतास गुर्जर कार्यक्रम में मौजूद रहे।