Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सनातन राम कला मंदिर संस्थान बीकानेर द्वारा भादानी तलाई में निर्देशक नारायण छंगाणी के निर्देशन में राम राजतिलक की लीला का मंचन किया गया लीला के माध्यम से राम जी द्वारा अयोध्या आगमन भारत मिलाप तथा राम सीता का राजतिलक की लीला का बड़ा ही सटीक मार्मिक सुंदर मंचन हुआ आज की लीला में राम ज्योतेंद्र छंगाणी लक्ष्मण गौरव हनुमान के रोल में शिव भगवान सारस्वत सीता कुंज बरा भरत राम जागरवाल कैकई गोपाल शर्मा कौशल्या किशन व्यास सुमित्रा राजू प्रजापत आदि वरिष्ठतम कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई आज की लीला में राज तिलक के उपरांत भाग लेने वाले सभी कलाकारों का नारायण छंगाणी निर्देशक रामेश्वर छंगाणी अध्यक्ष शंकर भदानी द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों से सभी सम्मानित कलाकारों का पुरस्कार के द्वारा सम्मान किया गया खचाखच दर्शकों की उपस्थिति में कलाकारों का हौसला बुलंद किया गया सभी के कार्य को सराया गया आज की लीला में गोपाल भादानी टीनू भादानी शंकर भदानी लीलाधर स्वामी कलाकारों ने सहयोग किया मेकअप का कार्य रामकुमार ने बड़े ही सजीले ढंग से सदैव की भांति किया जिला के अध्यक्ष शंकर भादानी संस्थापक नारायण छंगाणी द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान करते हुए आगामी वर्ष और अधिक उत्साह उमंग अथक परिश्रम के साथ लीला करने के आश्वासन के साथ लीला में सहयोग देने वाले संगीतकार लाइट में टेंट लगाने वाले अन्य सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया

Author