
बीकानेर,सरकारी अस्पतालों में लापरवाही की खबरें तो आम हैं, लेकिन बज्जू उप जिला अस्पताल से जो वीडियो सामने आया है, उसने तो हद ही कर दी! यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर साहब ने थोड़ी सी जो पी ली थी… और फिर रात को अपनी ड्यूटी को बना लिया पार्टी टाइम, वायरल वीडियो में डॉक्टर अपने सरकारी क्वार्टर में जाम छलकाते दिख रहे हैं। उधर कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार बच्ची को लेकर बज्जू उप जिला अस्पताल पहुंचे जहां बच्ची के परिजन डॉक्टर का इंतजार करते रहे, लेकिन साहब अपने क्वार्टर से बाहर ही नहीं निकले ।थक-हारकर मरीज के परिजन डॉक्टर साहब के सरकारी आवास पहुंचे जहां साहब को मदमस्त देखकर उन्होंने डॉक्टर का वीडियो बना लिया,शर्म से बचने के लिए डॉक्टर साहब कंबल ओढ़ कर मुंह छुपाते नजर आए। वहीं परिजन डॉक्टर की हालत देख बच्ची के परिजन बच्ची को वहां से इलाज के बीकानेर पहुंचे।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। लोग पूछ रहे हैं जब डॉक्टर ही शराब में धुत हो, तो मरीज का इलाज कौन करेगा? बताया जा रहा है ये डाक्टर साहब खुद सुरा रोग से पीड़ित हैं, इनकी इस बीमारी की शिकायत ग्रामीण क ई बार उच्चाधिकारियों को कर चुके हैं लेकिन हुआ कुछ नहीं स्थानीय लोगों में गुस्सा है कि सरकारी तनख्वाह से मिलने वाले डॉक्टर अगर अस्पताल को शराबखाना बना देंगे तो जनता जाए तो जाए कहां?सेवा की शपथ लेने वाले डॉक्टर अगर शराब में धुत मिलें तो ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सिस्टम पर सवाल है!अब देखना ये होगा कि क्या इस दारू डॉक्टर पर गाज गिरेगी या फिर मामला एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा