Trending Now

बीकानेर,सम्भाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन दयानन्द पब्लिक स्कूल,सिविल लाइंस,बीकानेर में होगा राज्य सरकार द्वारा युवाओं के कौशल व प्रतिभा को मंच देने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण सोपान
है। सम्भाग स्तरीय युवा महोत्सव दिनांक 28 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा । दयानंद पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन ज्वाइंट डायरेक्टर सुनीता चावला, जिला शिक्षा अधिकारी किशनदान चारण ने किया। साथ में कार्यक्रम समिति के सदस्य उपस्थित रहे।उपर्युक्त आयोजन में एकल व समूह नृत्य गायन लेखन आशु भाषण चित्रकला दुर्लभ कलाई हस्तशिल्प कृषि उत्पन्न आदि प्रतियोगिताओं में लगभग 180 से अधिक युवा जो जिला स्तर पर विजेता रहे शिरकत करेंगे।संभाग लेवल पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1500 रुपए नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Author