Trending Now




बीकानेर संस्थागत प्रसव के दौरान प्रसूताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए जिला अस्पताल का लेबर रूम लक्ष्य मापदंडी पर खरा उतरा है। देशभर के प्रसव कक्षों को लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर संचालितलक्ष्य कार्यक्रम के तहत राजकीय जिला अस्पताल बीकानेर के लेबर रूम को केन्द्र सरकार की टीम के निरीक्षण उपरांत लक्ष्य सर्टिफाइड करार दिया गया है। जिला अस्पताल को लक्ष्य सर्टिफाइड के लिए हुए निरीक्षण में 82 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी के अनुसार अस्पताल के लेबर रूम स्टाफ व दक्षता मेंटरिंग टीम के सतत प्रयास, लगन व मेहनत की बदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई है इसमें डॉ. आशुतोष उपाध्याय दक्षता मेंटर व महीपाल चौधरी सहायक नोडल अधिकारी की अहम भूमिका रही। वहीं अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजश्री चालिया, डॉ. नुपूर हर्ष, डॉ. प्रबल कुमार हेल्थ मैनेजर, संगीता सिन्हा लेबर रूम इंचार्ज, अमित वशिष्ठ, डूंगरदत्त रंगा सहित लेबर रूम स्टाफ, सहायक कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

जनवरी में हुआ निरीक्षण

लक्ष्य सर्टिफाइड के लिए इसी साल 29 जनवरी को अस्पताल के लेबर रूम का निरीक्षण हुआ थ। सहायक नोडल अधिकारी महीपाल चौधरी के अनुसार इसमें जिला अस्पताल ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर लक्ष्य सर्टिफिकेशन हासिल किया है।

 

Author