Trending Now












बीकानेर, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और आवास प्लस के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण में बीकानेर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक 65 हजार 304 के लक्ष्य के विरुद्ध 65 हजार 182 स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 62 हजार 951 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। यह उपलब्धि स्वीकृति के विरुद्ध 96.58 प्रतिशत है। इसके आधार पर जिले को राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
कलाल ने बताया कि आवास प्लस के तहत वर्ष 2021-22 में 16 हजार 341 के लक्ष्य के विरुद्ध 16 हजार 241 स्वीकृति जारी की गई। अब तक इनमें से 14 हजार 720 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। यह स्वीकृति के विरूद्ध 90.63 प्रतिशत है। इस श्रेणी में भी बीकानेर जिला, राजस्थान में प्रथम स्थान पर है। आवास प्लस के तहत जिले के 16 हजार 211 परिवारों को प्रथम, 15 हजार 619 परिवारों को द्वितीय एवं 14 हजार 503 परिवारों को तृतीय किश्त जारी की जा चुकी है। वहीं 125 आवासहीन परिवारों को पट्टे जारी किये जा चुके हैं।

Author