Trending Now

बीकानेर,बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संगम एवं मरुधर जिम्नेजियम के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता सीनियर मिस्टर बीकानेर का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 100 से अधिक पुरुषो एवं महिलाओं के साथ 45 वर्ष आयु से ऊपर के मास्टर्स वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया। कुल 9 भार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमॉन्टो सर्टिफिकेट और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मिस्टर इण्डिया मोहम्मद अशफाक गेस्ट पोज़िंग की। संगम के अध्यक्ष अरुण व्यास ने बताया की प्रतियोगिता के माध्यम युवाओ को स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया जा रहा है।

Author