
बीकानेर, जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतदान संग्रहण केंद्र की व्यवस्थाओं का शनिवार देर रात जायजा लिया। मतदान के पश्चात विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पहुंच रही पोलिंग पार्टी द्वारा मशीन जमा करने के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ स्ट्रांग रूम , सीसीटीवी कैमरे इत्यादि के संबंध में व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।