Trending Now

­

बीकानेर,बीकानेर में आज होली की धूम रही पूरे शहर में लोग मस्ती से सराबोर रहे एक दूसरे को कलर लगाते हुए दिखे तो वही जिला कलेक्टर ने अपने आवास पर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खूब जमकर खेली होली साथ ही कलेक्टर ने चग बजाकर होली की मस्ती में डूबी रही जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर की होली अपने आप में स्पेशल होली मैं बीकानेर वासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देकर और खुद इस होली में बहुत इंजॉय कर रही हूं।बीकाणा में छाई होली की मस्ती,अब जगह खेल रहे है होली,चंग की थाप पर झूम रहे रसिये,होली की मस्ती में डूबे अधिकारी,उड़ रही अबीर ओर गुलाल ।

Author