Trending Now


 

 

बीकानेर,स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने रविवार को करणी सिंह स्टेडियम परिसर में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय समारोह को लेकर टेंट, पानी, साउंड, सफाई व्यवस्था व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी इत्यादि को लेकर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।

जिला स्तरीय समारोह में नगर निगम बांटेगा ”प्लांटेबल किट”
बैठक में निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय समारोह में निगम पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को लेकर एक अभिनव पहल करने जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह में भागीदारी करने वाले सभी आगंतुकों और बच्चों को विशेष “प्लांटेबल किट” का वितरण किया जाएगा। यह किट पूरी तरह पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों का संग्रह है, जिसमें प्लांटेबल रिस्टबैंड, प्लांटेबल पेंसिल और प्लांटेबल फ्लैग बैज शामिल है। मनीष ने बताया कि प्लांटेबल रिस्टबैंड जैविक और बायोडिग्रेडेबल सामग्री से, प्लांटेबल पेंसिल इको-फ्रेंडली लकड़ी से और प्लांटेबल फ्लैग बैज राष्ट्रीय ध्वज के आकार में पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल पेपर और सुरक्षित रंगों से निर्मित है। इसको उपयोग में लेने के बाद मिट्टी में रोपा जा सकता है जिससे पौधे का विकास होता है। प्लांटेबल रिस्टबैंड में तुलसी के बीज और प्लांटेबल पेंसिल व फ्लैग में गेंदे के बीज डाले गए हैं। सभी प्लांटेबल उत्पादों के साथ सरल पौधारोपण एवं देखरेख के निर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे स्वतंत्रता दिवस की यह पहल बीकानेर में स्थायी पर्यावरणीय प्रभाव छोड़ेगी।

जिला कलेक्टर ने निगम की इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निगम की यह पहल ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान-हरयाळो राजस्थान (एक पेड़ माँ के नाम)’ के संकल्प को भी सशक्त करेगा। जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय समारोह में समय का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने स्टेडियम का निरीक्षण कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सीडीईओ  महेन्द्र शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता गहलोत, सहायक अभियंता कमल भोजक, जिला खेल अधिकारी  श्रवण भाम्भू, आरएसआरडीसी से महेन्द्र चौपड़ा, संजय पुरोहित, महावीर स्वामी इत्यादि उपस्थित रहे।

Author