बीकानेर,नोखा पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को नोखा और पांचू पंचायत समिति की के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया।
बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बीकानेर जिले में सर्वप्रथम चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली सीलवा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच खूमचंद नायक को वीसी के माध्यम से चिरंजीवीं योजना में शत-प्रतिशत ग्रामीणों को जोड़ने की लेकर को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उन्हें और उनकी पत्नी सरपंच चनणा देवी को सम्मानित करने की घोषणा की। बैठक में उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया,नोखा पंचायत समिति विकास अधिकारी मेजर अली, पांचू पंचायत समिति अधिकारी कैलाश पंचारिया, अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी राजेश व्यास, प्रोग्रामर प्रभात बारूपाल, एनएम शारदा, ईमित्र संचालक श्रवण सिंह, गणेश लोहिया ओम प्रकाश द्वारा किए गए प्रयासों के बाद सीलवा गांव में 163 परिवार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से नहीं जुड़े हुए थे उन्हें भामाशाह नरसी कुलरिया के द्वारा प्रति परिवार ₹850 का प्रीमियम जमा करवाकर सभी परिवारों को जोड़ा गया है जिसके बाद में सिलवा ग्राम पंचायत बीकानेर जिले की सर्वप्रथम चिरंजीवीं योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली ग्राम पंचायत बनने का गौरव हासिल किया है।
बैठक में रोड़ा सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह, शायर सिंह, रामस्वरूप बिश्नोई, रामनिवास जाट देसलसर, पुरखाराम देपन, रामनारायण बिरठ, बंधड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण राम सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में ब्लॉक सीएमओ डॉ कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे।