Trending Now












बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ के पुगलिया भवन में वार्ड 5, 6, 34 और 35 के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा 49 आवासीय एवं एक संस्था का पट्टा वितरित किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसलिए इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। नगर पालिका द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे प्रभावी तरीके से किया जाए तथा सर्वे में पात्र पाए जाने वाले सभी से आवेदन करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर आवेदन प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों की सूची चस्पा की जाए। पट्टे प्राप्त करने वाले लाभार्थी भी दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने स्टेट ग्रांट के 16, 69 ए के 2, कब्जा नियमन के 31 तथा गुर्जर समाज सेवा समिति का एक पट्टा वितरित किया।
नगर पालिका के अधिशासी अभियंता भवानी शंकर व्यास ने बताया कि अब तक कुल 495 पट्टे वितरित किया जा चुके हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी, शिविर के नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार छाबा आदि उपस्थित रहे।

Author