Trending Now




बीकानेर,एक ओर ऊंट उत्सव के दौरान प्रशासन कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने के लिए कमर कस रखी है।

ऊंट उत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मेहमान नवाजी के लिए भी प्रशासन पूरी तरह तैयार है,

ऐसे में जूनागढ़ के पास सूरसागर पर सेल्फी प्वाइंट प्यारो म्हारो बीकाणो का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, ऐसे में आने वाले दिनों में जूनागढ़ के आगे साफ-सफाई रंग रोगन और रंगीन रोशनी से सजाया जाएगा।

वही देसी विदेशी पर्यटकों को को लुभाने के लिए अनेक कार्यक्रम भी आयोजित करने के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाएंगे। देखने वाली बात यह है कि दीए तले अंधेरा की कहावत को सार्थक करता हुआ पब्लिक पार्क का रियासत कालीन गेट पिछले कई महीनों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है।

विदेशी और देशी पर्यटक इस टूटे हुए गेट की दुर्दशा और दयनीय स्थिति को देखकर अपने कैमरा में फोटो खींचकर क्या संदेश देंगे? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा प्रशासन इसकी और ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। क्या यह गेट रियासत कालीन हेरिटेज लुक में नहीं आता क्या यह ऊंट उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्य में कार्यक्रमों वहीं देशी और विदेशी पर्यटकों के मुख्य रास्तों में नहीं है ?

Author