बीकानेर। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका रेशमा वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के नियम अनेक योगासन ध्यान सूर्य नमस्कार ब्राह्मरी प्राणायाम आदि के गुर सिखाए तथा स्वास्थ्य और खान-पान के प्रति लोगों को जागरूक किया साथ ही बताया कि बदलती जीवन शैली में योग कितना महत्वपूर्ण है योग से हम अनेक रोगों को दूर भगा कर स्वस्थ रह सकते हैं तथा प्रतिदिन योग को अपनाकर अपने जीवन में स्वास्थ्य और ऊर्जा ला सकते हैं
[20/06, 5:31 PM] +91 94142 83722: इसके अलावा इस कार्यक्रम में अर्पण सेवा समिति हुनर फाउंडेशन के सदस्य राजकुमार भाटिया जी जितेंद्र जी कमल कसेरा जी मुकुंद खंडेलवाल जी ने सक्रिय भूमिका निभाई