Trending Now












बीकानेर ,रानीबाजार, के किसान छात्रावास नाम कौन नही जानता है जाट समाज के बहुत सारे युवाओं ने इस छात्रावास में रहकर पढ़ाई की और आज ऊंचे पदों पर आसीन है और समाज व परिवार का नाम रोशन कर रहे है जिसमें आईईएस श्रवण कुमार सियाग, दिल्ली ऊर्जा मंत्रालय में जॉइंट सैकेट्री के पद पर कार्यरत है आईपीएस चुनाराम कस्वां जो जयपुर में पोस्टेड है इससे पहले प्रतापगढ़ के एसपी थे, ऐसे ही समाज के सैकड़ों आरएएस, आरपीएस और दूसरी सरकारी सेवाओं में है जो इस छात्रावास में रहकर पढ़ाई की थी । लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि आज इस छात्रावास की हालत ये है कि इसमे कोई भी पढ़ने वाला लड़का नही रहता है क्योंकि इस छात्रावास की बहुत ही दयनीय है बिल्डिंग जर्जर हालत में है ना ही छात्रावास में रहने लायक कमरे है ना टॉयलेट, बाथरूम है लाईट पाणी की कोई व्यवस्था नही है मैं बीरबल मूण्ड, प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श जाट महासभा राजस्थान जाट समाज से मीडिया के माध्यम से अपील करता हूँ कि समाज को इस छात्रावास का भी जयपुर जाट छात्रावास की तरह पुनर्निर्माण करवा कर समाज के बच्चों के रहने योग्य बनाया जाए । मेरा किसान छात्रावास, रानीबाजार ट्रस्टियों से आग्रह है कि आप अपनी मीटिंग बुलाकर इस छात्रवास के पुनर्निर्माण के लिए आगे की रूपरेखा बनाये ।

Author