












बीकानेर,राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनता को सरकार की उपलब्धियां और फ्लैगशिप योजनाओं से रूबरू कराने के लिए मंगलवार को दुलचासर, गोपालसर, देराजसर गांव में विकास रथ पहुंचा। लेकिन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत के ताराचंद सारस्वत के नहीं पहुंचने से लोगों को निराशा हाथ लगी। ऐसे में विधायक के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने कहा कि विकास रथ अभियान न केवल सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचने का माध्यम बन रहा है बल्कि ग्रामीण स्तर पर जनसंपर्क और जागरूकता को भी सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। अतिरिक्त विकास अधिकारी रामदयाल जाखड़ ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ताराचंद सारस्वत के नहीं आने पर लोगों ने अपनी मांगों के ज्ञापन भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह को सौंपे। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मोडाराम महिया,भाजपा कार्यकर्ता छेलूसिंह पड़िहार, रामनिवास महिया, बाबूलाल जाजड़ा, ओमप्रकाश सोनी, ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती संतोष सारस्वत, सोहनलाल मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
क्यों नहीं आए विधायक :-
दुलचासर के ग्रामीण भंवरलाल, प्रेम कुमार का आरोप है कि पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया का पैतृक गांव दुलचासर होने के कारण पिछले दो साल में एक भी विकास कार्य नहीं करवाएं गए। दुलचासर सहित इस क्षेत्र के ग्रामीण उनसे पांच सवाल पूछना चाहते हैं। इसलिए विधायक जानबूझकर नहीं आए। यदि विधायक सारस्वत को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल ही होना था।दुलचासर,गोपालसर, देराजसर दौरा बाद में कर लेते। आज ही करवाने की क्या जरूरत थी। वहीं भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह का कहना है कि विधायक ताराचंद सारस्वत का लूणकरणसर में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंचना था। इसलिए दुलचासर नहीं आए।
विधायक जी से पांच सवाल :-
1.देराजसर,टेऊ, सूडसर, गोपालसर, दुलचासर ग्राम पंचायतों को रीड़ी पंचायत समिति में क्यों शामिल किया।
2.सूडसर उपतहसील कार्यालय के लिए नया भवन कब बनेगा और यहां कामकाज कब से शुरू होगा ?
3.राजस्थान सरकार के पिछले और वर्तमान कार्यकाल में प्रस्तावित लूणकरणसर-काणूता सड़क निर्माण का काम कब तक शुरू होगा ?
4.पैंतीस सालों से क्रमोन्नति की बाट जोह रहे पीएचसी दुलचासर को सीएचसी में कब क्रमोन्नत किया जाएगा ?
5.दुलचासर गांव से बासी महियान,खरऴा,गोनाणा, कालछा मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज के लिए आपके प्रयास…
