












बीकानेर, स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के संघटक डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीछवाल में “विकसित भारत–यंग लीडर” थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राहुल सिंह पाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रेरणादायक भाषणों से हुआ। जिनमें स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके ओजस्वी विचारों तथा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए गए। उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण पर प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ पाल ने व्याख्यान देते हुए स्वामी विवेकानंद के संघर्षपूर्ण जीवन, आत्मबल, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की निर्णायक भूमिका पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को विकसित भारत के यंग लीडर के रूप में स्वयं को तैयार करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्र कल्याण आचार्य डॉ. संदीप खरे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. रीटा एवं डॉ. मुकुल सेन के कुशल संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
