बीकानेर,जयपुर, 03 अक्टूबर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री तथा श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के किसानों के हितों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि किसानों को पानी देने के लिए उपलब्ध मात्रा का पूरा आंकलन कर बंटवारा किया जाएगा।
डॉ. कल्ला एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री श्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में रविवार को जयपुर में विद्युत भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ किसानों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सांसद श्री निहालचंद मेघवाल, विधायकगण श्री गुरमीत सिंह कुनर, श्री गोविन्द मेघवाल, श्री गुरदीप शाहपीनी, श्री धर्मेन्द्र मोची, श्रीमती संतोष बावरी, श्री बिहारी बिश्नोई, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, जल संसाधन विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज, पूर्व विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी, श्री दौलतराम नायक एवं श्री सोहन नायक, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह रंधावा, श्री कुलदीप इंदौरा, श्री विनोद गोठवाल, श्री हनुमान मील तथा श्री बल्लभ कोचर सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मंत्री समूह ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ हर मुद्दे पर वार्ता करते हुए किसानों की मांगों एवं उनके समाधान के बारे में सभी पक्षों के सुझावों को सुना है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भावना से उच्च स्तर को अवगत कराया जाएगा तथा किसानों के हित में यथोचित निर्णय लिया जाएगा।