Trending Now

बीकानेर,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में राजस्थानी विभाग को स्थायी रूप से स्थापित किए जाने की मांग को लेकर राजस्थानी मोटयार परिषद,बीकानेर द्वारा राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर राजस्थानी मोटयार परिषद,बीकानेर के जिलाध्यक्ष हिमांशु टाक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने केबिनेट मंत्री गोदारा को बताया गया कि राजस्थानी भाषा राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पहचान है, लेकिन विश्वविद्यालय में इसका विभाग अभी तक स्थायी रूप से स्थापित नहीं किया गया है। इससे राजस्थानी भाषा एवं साहित्य के अध्ययन-अध्यापन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री गोदारा से मांग की कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में राजस्थानी विभाग को स्थायी दर्जा देकर नियमित शिक्षण एवं शोध की व्यवस्था की जाए, ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके व उनके ऊपर पड़ने वाला वित्तीय भार खत्म हो और भाषा का संरक्षण-संवर्धन हो सके।
केबिनेट मंत्री सुमित जी गोदारा ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मोट्यार परिषद के कमल मारू ने बताया कि विश्वविद्यालय में राजस्थानी को स्थाई विभाग के रूप में संचालित होने से राजस्थानी भाषा को उचित मान-सम्मान और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्राप्त होंगे। प्रतिनिधि मंडल में राजेश चौधरी, राम शर्मा,प्रशांत जैन,मदन दान,मनोज पंवार आदि मोटयार परिषद बीकानेर के साथी उपस्थित थे।

Author