Trending Now


बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बीकानेर देहात के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड के नेतृत्व में किसान मोर्चा का प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री ( संगठन) बीएल संतोष से मिलकर संगठनात्मक विषयों के साथ साथ,राज्य सरकार द्वारा नकली उर्वरक और नकली बीज के निर्माताओं के खिलाफ की जा रही कार्यवाही पर केन्द्र और राज्य सरकार धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधि मंडल ने मोदी सरकार द्वारा कृषि बजट को 27 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख 27 हजार करोड़ करने तथा मूंगफली, बाजरा, मूंग पर केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्यों पर की गई बढ़ोतरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने संगठन महामंत्री को देशनोक आने का निमंत्रण दिया इससे पहले प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिला और विभिन्न विषयों पर चर्चा की_
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को सांसद रत्न से सम्मानित होने पर बधाई देते हुए अभिनंदन किया तथा मिठाई खिलाई प्रतिनिधि मण्डल में मदनदास स्वामी, पूर्व जिला मंत्री अरविंद चारण,केशव भोभरिया,हंसराज,रामनिवास सारण शामिल रहे

Author