
बीकानेर,कुम्हार महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामलाल पप्पू लखेसर पार्षद माणक कुमावत पार्षद हरि ओम कड़ेला भगत गहलोत मूलचंद सुंदरलाल रामावत त्रिलोक लखेसर सुंदरलाल चौधरी कालूराम लखेसर गणपत करण जोशी राम किशन राम किशन लखेसर खुड़िया नारायण दास मंगलाव के नेतृत्व में आज शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर एवं बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से मुलाकात कर गंगा शहर स्थित राजकीय चिकित्सालय में सैटेलाइट स्तर की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की