Trending Now

­

बीकानेर, पूर्व मंत्री एवं किसान नेता स्व. भीमसेन चौधरी की 25 वीं पुण्यतिथी पर शनिवार को महारानी किशोरी देवी कन्या विद्यालय , जयपुर रोड़ स्थित प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी।

भीमसेन चौधरी स्मारक समिति के अर्जुनराम कूकणा ने सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया। पूर्व मंत्री एवं स्वर्गीय भीमसेन चौधरी के पुत्र वीरेंद्र बेनीवाल ने इस अवसर पर स्वर्गीय भीमसेन द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक व मंत्री रहे स्वर्गीय भीमसेन चौधरी की 25 वीं  पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा प्रेरणा स्थल पर आयोजित हुई । इस कार्यक्रम में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रबुद्धजन भाग लेकर स्व. श्री भीमसेन चौधरी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Author