Trending Now

 

 

 

 

नहर में बच्चे का शव बहकर आने की खबर सामने आयी है। घटना दंतौर थाना क्षेत्र के केएचएम नहर की 100 आरडी की है। बच्चे का शव अचानक नहर में बहकर आने से एकबारगी आसपास हड़कंप मच गया। इस सम्बंध में 22 केएचएम के निवासी कालुराम ने दंतौर थाने में मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि वह नहर के पास खड़ा था। इसी दौरान करीब एक वर्ष के बच्चे का शव नहर में बहकर आया। प्रार्थी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने बच्चे के शव को नहर से बाहर निकलवाया और खाजुवाला मोर्चरी में रखवाया है। बच्चे की उम्र करीब 1 वर्ष लग रही है। अभी तक बच्चे के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है कि आखिर ये कहां से आया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ओर लोगों से पुछताछ कर रही है।

Author