Trending Now







बीकानेर,मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की शुभनंदिनी सोनी का अंग्रेजी विषय मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। उन्होंने 38वीं रैंक हासिल की।
स्वर्णकार समाज के पत्रकार द्वारका प्रसाद सोनी ने बताया ने शुभनंदिनी केंद्रीय बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा में 10 सीजीपीए प्राप्त करने के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा में बीकानेर जिले में टॉपर रही थी। बाद में नई दिल्ली के हिंदू कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर में शिक्षा प्राप्त करने के बाद चार बार नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है और हाल ही में जेआरएफ के लिए भी चयन हुआ था। शुभनंदिनी अपने पहले प्रयास में ही सहायक आचार्य पद हेतु चयनित हुई है। सुभनंदिनी ने अपनी कड़ी मेहनत और इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम गुरुजन को दिया है।
शुभनंदिनी के माता–पिता भी शैक्षिक पदों पर ही हैं। माताजी विमला सोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्या हैं और पिता जी सुभाष सोनी तृतीय श्रेणी अध्यापक हैं। दोनों अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि का श्रेय शुभनंदिनी के गुरुजनों और समय समय पर समाज अध्यक्ष मनीष जी लाम्बा द्वारा प्रतिभाओ का मनोबल बढ़ाने को दिया है।
शुभनंदिनी की इस उपलब्धि की पर समाज के पूर्व अध्यक्ष हुकुम चंद कांटा, बाबू लाल जोड़ा, मथरा राम ड़ावर, पुखराज बूटन, बजरंग धुपड़ (सावधान संस्था), पवन सोनी, प्यारेलाल सोनी, भिया राम सोनी, अशोक डांवर (सोनी सर), आशुतोष सोनी, विजय राज डावर, शिव सोनी कैलाश सोनी, श्याम शहरी, अमित मांडण, नथमल मांडण आदि समाज के गणमान्य लोगों ने इस सफलता की सराहना की और शुभनंदिनी को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

Author