
बीकानेर,परिवार में सब कुछ ठीकठाक चल रहा था कि अचानक अपनी सास व जेठ के व्यवहार से आज की पढ़ी लिखी 22 वर्षीय युवती को उस वक्त खासी खीज आई जब घर-परिवार की बेइज्जती को दरकिनार कर आरोपियों ने अपने घर की बहू को बेगाने के समक्ष परोस दिया। बेगाने ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।दरअसल, मामला जामसर थाना क्षेत्र के जलालसर गांव का है। 22 वर्षीय पीडि़त बहू ने नामजद सास-जेठ व बेगाने के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। मामला 22 अप्रैल का बताया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी सास व जेठ ने उसको इकबाल नामक व्यक्ति से शारीरिक संबंध स्थापित करने के लिए बाध्य किया। आरोप है कि आरोपी इकबाल ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।