बीकानेर,ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया परिवार के कानाराम शंकर धर्म कुलरिया विशेष सहयोग सेवाभाव से ओर अनेको सुथार समाज के संयुक्त सेवाभाव से पौधवितरण सेवाकार्य अभियान ओर निराश्रित बेजुबान पशु पक्षियो की सेवा अभियान के तहत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं श्री विश्वकर्मा सुथार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई ट्रस्टी कमेटी मेम्बर के सहयोग संयोजन” मे बालसंत की पोधवितरण सेवाकार्य अभियान सातवे दिवस भी जारी रहा।संस्थान के संरक्षक हरिकिशन नागल ने बताया। कि पोध वितरण सेवाकार्य यात्रा निरंतर आठ दिनो से रात दिन मुम्बई सुथार समाज मे पर्यावरण संदेश के साथ पौधवितरण सेवा हो रही हे। बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के सानिध्य ओर प्रिन्सिपल हरिकिशननागल की अगुवाई ओर”प्रदीप कुमार माकङ के मार्गदर्शन मे अनेको क्षैत्रों के आफिस कार्यस्थल मे पोधवितरण सेवाकार्य हेतु ” पोधो एवम निराश्रित बेजुबान पशु पक्षियो चुग्गे व पोधवितरण के सहयोग सेवा मे सुथार समाज निरंतर जुङ रहा है।आज पोधवितरण सेवाकार्य मुम्बई भायंदर मे विशेष उत्कृष्ट सेवाकार्य हैतु समाज सेवी पंकज कुमार जांम्भङ को बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ओर सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल ने उनका निस्वार्थ प्रयावरण सेवा हेतु “निस्वार्थ कर्मयोगी सेवा सम्मान से माल्यार्पण कर श्रीफल शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। संत मनुजी महाराज ने बताया कि बालसंत जी की वैशाख माह के पावन माह मे होने वाली श्रीमद्भागवत कथा प्रसारण मे पंकज जांम्भङ का साधना चैनल और ईश्वर यूट्यूब टीवीचैनल पर प्रसारण द्वारा सम्मान किया जायेगा। तत्पश्चात गीताजैन मन्दिर क्षेत्र मे समाजसेवी कॉन्ट्रेक्टर संजय मिस्त्री ओर कॉन्ट्रेक्टर भगवानाराम तुलसीराम माकङ परिवारो को पोध भेंट कर न्यु गोल्डन नेस्ट क्षैत्र मे पोधवितरण हुआ। परसो सुथार समाज ओर विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के विश्वकर्मा मन्दिर मे आयोजित मिटिंग पश्चात ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया एव पदम ग्रुप आफ कम्पनीज के कानाराम शंकर धर्म पुखराज कुलरिया के विशेष सहयोग ओर सुथार समाज के सामुहिक सहयोग से उपरोक्त सेवाकार्य अभियान मे विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण मे मघाराम भंवर पुनम कुलरिया परिवार पंहुचे। जिनको बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ओर सुथार समाज के अनेक लोगो के साथ पोधवितरण कर संस्थान की समस्त पोधवितरण सेवा की जानकारी दी गई।कुलरिया परिवार ने बालसंत श्रीछैल विहारी के प्रयावरण संरक्षण संवर्धन हितार्थ पौधवितरण सेवा की प्रशंसा की खूब प्रशंशा की। समाजसेवी प्रदीप कुमार माकङ,नितेश आसदेव, बजरंग चुयल, मेघाराम मगनीराम उस्तवाल, देवकिशन झंवरलाल पंकज जांम्भङ आदि अपनी रोजाना श्रम सेवाकार्य मे सेवा कर रहै है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक