Trending Now




बीकानेर। बीकानेर क्षेत्र में साइकिलिंग के लिए ट्रैक की वर्षों से बहु-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में बनने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम का शिलान्यास दिनांक 23 जून, 2021 को वर्चुअल माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान अशोक गहलोत जी द्वारा किया गया। साइकिलिंग वेलोड्रम का निर्माण 333.33 मीटर लम्बा एवं 6.5 मीटर चैड़ाई में किया जाएगा जो सम्पूर्ण ट्रैक उच्च कोटी की आर.सी.सी. से बनाया जाएगा जिसके साथ में पांच मीटर चैड़ी बाहृय सडक भी होगी। वेलोड्रम में 37 मीटर ऊँचाई पर हाई मास्क लाइट एवं फल्ड लाइट का अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रावधान किया गया है। विश्वविद्यालय में बनने वाला साइकिलिंग वेलोड्रम ओलम्पिक खेलों के स्तर का होगा। वेलोड्रम के अभाव में इस संभाग के खिलाड़ी अन्यत्र जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करते है जो उक्त वेलोड्रम के निर्माण होने पर साईकिलिंग का अभ्यास कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन में बीकानेर में साइकिलिंग शुरू करने के लिए डॉ. बी.डी. कल्ला के साथ-साथ श्री रामदेव शर्मा व अन्य खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों के योगदान की सराहना की। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदेश की खेल नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति खेल व खिलाडिय़ों के लिए लाभदायक होगी तथा खिलाडिय़ों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगे।
कुलपति प्रो. विनोद कुूमार सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि डॉ. बी.डी. कल्ला एवं भंवर सिंह जी भाटी जी के प्रयासों से राजस्थान सरकार द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में साइकिल प्रशिक्षण का पद स्वीकृत किया गया है। वेलोड्रम के निर्माण होने तक उक्त पर नियुक्ति करने से खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी प्राप्त हो सकेगा। कुलपति प्रो. विनोद कुूमार सिंह के विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग की स्वीकृति के निवेदन पर इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा डॉ. बी.डी. कल्ला एवं श्री भाटी जी के साथ चर्चा कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।

Author