Trending Now












बीकानेर,विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, प्रबन्ध बोर्ड की माननीय सदस्य एवं विधायक सादुलपुर श्रीमती कृष्णा पूनियां एवं श्री जगदीश चन्द्र, विधायक -सादुलशहर की प्रेरणा से प्रबन्ध बोर्ड के निर्णयानुसार महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के परिसर में निर्मित होने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी के नाम से किया गया है। प्रबन्ध बोर्ड के निर्णय की पालना में विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री यशपाल आहूजा ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की।
मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि बीकानेर क्षेत्र में साइकिलिंग वेलोड्रम की वर्षों से मांग लम्बित थी। खिलाड़ियों की बहु-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर परिसर में साइकिलिंग वेलोड्रम का निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त वेलोड्रम 333.33 मीटर लम्बा एवं 6.5 मीटर चैड़ाई का होगा जिसका शुभारम्भ दिनांक 23 जून, 2021 को श्री अशोक गहलोत, माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा किया गया। साइकिलिंग वेलोड्रम उच्च कोटी की आर.सी.सी. से बनाया जाएगा जिसके साथ में पांच मीटर चैड़ी बाहृय सडक भी होगी। वेलोड्रम में 37 मीटर ऊँचाई पर हाई मास्क लाइट एवं फल्ड लाइट का भी अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रावधान किया गया है।
सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा डाॅ. यशवंत गहलोत के अनुसार विश्वविद्यालय में बनने वाला साइकिलिंग वेलोड्रम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का होगा। साईकिलिंग वेलोड्रम के अभाव में इस संभाग के खिलाड़ी अन्यत्र जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करते है जो उक्त वेलोड्रम के निर्माण होने पर साईकिलिंग अभ्यास करके अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Author