Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर पुलिस की साइबर सेल ने हवाला कारोबार के 12 लाख रुपए की नगदी के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किया है। तीनो युवक एक कार में सवार थे जिसमे बैग में 500-500 और 200-200 के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। एसएसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि साइबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मूर्ति सर्किल पर नागौर नंबर की कार को घेराबंदी कर पकड़ा। कार में रविन्द्र बिश्नोई निवासी, मिठडिया,नमामी शंकर पाण्ड्या निवासी नापासर व रमेश कुमार बिश्नोई निवासी रणजीतपुरा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि रुपए जोधपुर से लाए गए थे और बीकानेर कृषि उपज मंडी में किसी व्यापारी को देने थे।वाट्सएप पर कोड दिखाकर सौदा होना था, लेकिन पुलिस पहले ही सक्रिय हो गई। तीनों युवक केवल सप्लायर हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Author