बीकानेर,बीछवाल के ट्रासपोर्ट नगर में पिछले माह एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के साथ हुई संगीन वारदात के अपराधी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है,हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस अपराधियों का सुराग तक नहीं जुटा पायी है। हालांकि वारदात के सिलसिले में पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की,मौका स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले लेकिन अपराधियों को डिटने नहीं कर पायी। जानकारी में रहे कि एक नवबंर की शाम करीब पांच बजे हुई इस वारदात के दौरान तीन हथियारबंद तीन बदमाशों ने ट्रासंपोर्ट नगर शिवओम ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक रामरख जाट का उसके ऑफिस से अपहरण कर लिया। इसके बाद रामरख के घर पर बेटे को वीडियो कॉल करवाई और गहने और नकदी मंगवाई। रंगदारी में गहने और नकदी की वसूली करने के बाद बंधक रामरख को कोलायत रोड पर छोड?र फरार हो गए। वारदात के दौरान ही पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने नाकाबंदी कर हाथ-पैर मारे लेकिन बदमाशों को नहीं पकड़ पाए।
बदमाशों ने पहले उसकी जेब में रखे 12 हजार रुपए और हाथ की अंगूली में पहली सोने की अंगूठी को लूटा। इसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर घर फोन कर गहने और रुपए मंगवाने के कहा। इससे घबराकर रामरख ने बेटे अनोपा राम को फोन कर गहने और रुपए लेकर आने के लिए कहा। वारदात को लेकर रामरख ने पुलिस को दिये बयानों में बताया कि बदमाशों ने उसी की कार में बीच वाली सीट पर बैठा लिया। एक बदमाश गाड़ी चलाकर रजिस्ट्रार ऑफिस व श्रीगंगानगर चौराहा होकर गाड़ी को भीमनगर लेकर पहुंचे। यहां पार्क के पास गाड़ी रोककर उसके बेटे को फोन कराया। बेटा घर से सोने का बाजूबंद, गले की ठुसी, कानों के झुमके लेकर पहुंचा और गहनों की पोटली बदमाशों को सौंप दी।
वीडियो कॉल चालू रख धमकाते रहे बदमाश
रामरख ने बताया कि बदमाशों ने गहनों की पोटली लेने के बाद बेटे अनोपाराम को वीडियो कॉल करने को कहा। वीडियो कॉल को बंद नहीं करने दिया और धमकाया कि बंद की तो उसके पिता रामरख को जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपी उसे कार सहित कोलायत रोड पर ले गए। बेटे अनोपाराम ने अपने चाचा केशुराम को दूसरे फोन से फोन कर वारदात की सूचना दी। चाचा ने पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी कराई। सीआई बीछवाल गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि वारदात का पर्दाफाश कर अपराधियों को दबोचने के लिये थाना पुलिस की विशेष टीम लगातार प्रयासों में जुटी हुई है।